नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर में पटना के एसएसपी शुक्रवार को उपेंद्र कुमार शर्मा अपने नए अंदाज में नौबतपुर थाना पहुंचे। जहां वे...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर में पटना के एसएसपी शुक्रवार को उपेंद्र कुमार शर्मा अपने नए अंदाज में नौबतपुर थाना पहुंचे। जहां वे विधि-व्यवस्था के साथ ही इलाके के फरार अभियुक्तों के स्वजन और जमानत पर जेल से छूटकर आए अपराधियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्शा नही जाएगा। फरार अपराधियों के स्वजनों को कहा कि जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष या कोर्ट में सरेंडर कराए वर्णा अंजाम क्या होगा समझ लीजिये।
इसके अलावा लंबित कांडों का जायजा लिया। वही थानाध्यक्ष को अपराध पर लगाम लगाने, फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा त्वरित गति से कांडों के निष्पादन करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वही थाने के अधिकारियों के से साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया। उसके बाद नौबतपुर बाजार में पहुँच कर व्यवसायी से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा। साथ ही नौबतपुर पुलिस द्वारा किया जा रहे कार्य की जानकारी लिया। जिस पर व्यवसायी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना किया।
No comments