बिहटा/विजय कुमार (न्यूज सिटी)। कल यानि 11 जनवरी को बिक्रम अख्तियारपुर स्थित द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिव...
बिहटा/विजय कुमार (न्यूज सिटी)। कल यानि 11 जनवरी को बिक्रम अख्तियारपुर स्थित द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आयोजक ने बताया कि कैम्प में सामान्य रोग, नेत्र रोग व स्त्री रोग का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व ई. सी. जी. का भी निशुल्क जांच भी किया जाएगा।
[embed]https://youtu.be/plrBTSFxGn8[/embed]
No comments