पटना/मिशन कुमार (न्यूज सिटी)। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाल्मी कैंपस के बिजली ऑफिस के बगल में स्थित झाडियों में से ...
पटना/मिशन कुमार (न्यूज सिटी)। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाल्मी कैंपस के बिजली ऑफिस के बगल में स्थित झाडियों में से एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर (नरमुंड) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस को दी। सूचना पाते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और कटा हुआ सिर (नरमुंड) को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।
[embed]https://youtu.be/KCBfE3QXHsA[/embed]
No comments