पटना (न्यूज सिटी)। जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि राजद के युवराज एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वर्तमान समय में भी...
पटना (न्यूज सिटी)। जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि राजद के युवराज एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वर्तमान समय में भी अतिपिछड़ा वर्ग को जिन्न समझ रहे हैं। लालू राबड़ी शासन गए 15 वर्ष गुजर गया। बूथ कैप्चरिंग वाले लोग एवं दल ही कमजोर समाज को जिन्न की संज्ञा दे सकता है। अब म्टड से बिहार की बेहतरी की चाह रखने वाले अतिपिछड़ा वर्ग का नीतीश कुमार का समर्थन मिलता है।
[embed]https://youtu.be/_sn0gnGLS1c[/embed]
No comments