पटना सिटी (न्यूज सिटी)। खत्री सभा बिहार के अध्यक्ष अनंत अरोड़ा, महासचिव डी के मेहरा एवं कोषाध्यक्ष प्रेम खन्ना ने बताया कि खत्री सभा बिहार ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। खत्री सभा बिहार के अध्यक्ष अनंत अरोड़ा, महासचिव डी के मेहरा एवं कोषाध्यक्ष प्रेम खन्ना ने बताया कि खत्री सभा बिहार पिछले 3 वर्षों से लगातार विभिन्न माध्यमों से अधिकारी तथा राजनेताओं से खत्री जाति को सूचीबद्ध करने तथा नियमानुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु अनुरोध करता रहा है। इस संबंध में मुख्यत: राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमारा प्रतिनिधि मंडल व्यक्तिगत रूप से मिलकर तथा समय-समय पर आवेदन देकर अपनी मांग की पूर्ति के लिए प्रयासरत रहा है।
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में खत्री सभा बिहार को आश्वस्त किया था और उसके अनुरूप 22 जनवरी को गजट में शामिल करने का दिशा निर्देश जारी किया गया। खत्री सभा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस ऐतिहासिक निर्णय पर हृदय से आभार प्रकट किया है। साथ ही खत्री समाज के लोगों ने आशा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही खत्री जाति को गजट में प्रकाशित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भी देंगे।
[embed]https://youtu.be/ujIieqibV5Q[/embed]
No comments