नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर पुलिस को शुक्रवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि नौबतपुर बिचली बाजार में मुचकुं...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर पुलिस को शुक्रवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि नौबतपुर बिचली बाजार में मुचकुंद गिरोह का कमान संभाल रहे चेचौल गांव निवासी किशन कुमार का खास गुर्गा नौबतपुर के व्यवसायी से व्हाट्सएप कॉल कर के रंगदारी वसूलने आया हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक नौबतपुर बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर सघन जांच करना शुरू कर दिया। जांच के दौरान एक लड़का को शक के आधार पकड़ा गया। जिसका तलाशी लिया गया तो उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया।
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम किशन कुमार, पिता गजानद शर्मा, गांव पाली, थाना नौबतपुर बताया। वही उसी के निशानदेही पर पुलिस ने मोनू कुमार, ग्राम दिनाचक थाना नौबतपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक चेचौल के कुख्यात अपराधी किशन के लिए नौबतपुर में दुकानदारों से रंगदारी के रूप में पैसा वसूल कर उसे पहुचाने का काम करते है। वही पुलिस किशन की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Edited By : Mishan kumar
No comments