पटना सिटी (न्यूज सिटी)। " मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है " इसी को चर्चित चरितार्थ करते हुए मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा ठंड से ठिठुरत...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। " मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है " इसी को चर्चित चरितार्थ करते हुए मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा ठंड से ठिठुरते हुए गरीब-गुरुबे एवं असहाय लोगो के बीच मोबाइल कंबल वितरण के द्वारा पटना के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटना सिटी के सहायक आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार ने एनएमसीएच के विभिन्न भागों में रात्रि में 250 के करीब कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मनीष कुमार ने कहा कि जिस प्रकार मारवाड़ी समाज के युवा सेवा कार्य कर रहे हैं वह अपने आप में एक मिसाल है। " भूखे को भोजन, पीने को पानी और शरीर पर कंबल मिल जाए " , उससे बड़ी सेवा कोई नहीं है। यह सभी कार्य मारवाड़ी सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे हैं।
अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि समिति द्वारा मोर्चा रोड पटना साहिब स्टेशन, गुलजारबाग स्टेशन, गायघाट झुग्गी झोपड़ी में जाकर कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी शिव प्रसाद मोदी, राज कुमार गोयनका, सनी साह, राजेश देवड़ा, दामोदर पोदार, बिट्टू खेतान, रतन अग्रवाल, अंकित दारुका समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे।
No comments