पटना सिटी (न्यूज सिटी)। 1974 का जे• पी• आंदोलन में हुई भीषण गोलीबारी में शहीद छात्र कामेश्वर प्रसाद का 46 वां शहादत दिवस पटना सिटी के पादरी...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। 1974 का जे• पी• आंदोलन में हुई भीषण गोलीबारी में शहीद छात्र कामेश्वर प्रसाद का 46 वां शहादत दिवस पटना सिटी के पादरी की हवेली में मनाया गया। इस मौके पर शहीद स्थल पर 1974 जे•पी• आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश मालाकार की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित एवं दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रकाश मालाकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में पक्ष एवं विपक्ष दोनों ही जे• पी• आंदोलन के ही उपज है। फिर भी पटना सिटी का मथनी तल एवं पादरी की हवेली में शहीद स्थल नही बनाने और शहीदों के प्रतिमा स्थापित नही हो सका है। साथ ही शहीदों के आश्रितों को सरकार के द्वारा कोई भी पेंशन या सरकारी सहयोग नही मिल रहा है। अगर उनके आश्रितों को सरकारी सहयोग नही मिलेगी तो हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर डॉ इकवाल अहमद, अशोक कुमार ,राजेन्द्र प्रसाद यादव, मदन लाल, विवेक द्विवेदी, अनिता देवी, राजेश कुमार सिंह, ज्योति प्रसाद, अमित कुमार, संजय कुमार सिन्हा, जय प्रकाश मालाकार, सलिम रजा सहित दर्ज़नो लोग उपस्थित थे।
No comments