नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पू पर लदा 254 लीटर अंग्र...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पू पर लदा 254 लीटर अंग्रजी शराब को बरामद किया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सूचना मिली कि बिक्रम की ओर से एक ब्लू रंग के मालवाहक टेम्पू से अंग्रजी शराब ले जाया जा रहा है। तभी एनएच 139 पर गौरा जगदीशपुर गांव के पास वाहन जांच लगाया गया। उसी दौरान उक्त टेम्पू की तलाशी लिया गया तो उसमें 29 पेटी अंग्रजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने टेम्पू चालक सनी राज पिता पशुराम पासवान घर पालीगंज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ के बाद इस घटना शामिल लोगों की जांच किया जा रहा है।
No comments