नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर थाना क्षेत्र फूलचंद करंजागांव में महज एक बाइक के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। जहां पति ने पत्नी...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर थाना क्षेत्र फूलचंद करंजागांव में महज एक बाइक के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। जहां पति ने पत्नी को उसके मायके में जाकर बड़े चालाकी से अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही मृतिका के दादा ने बताया कि विगत दो वर्ष पूर्व हमने अपनी लड़की शोभा कुमारी की शादी बड़े ही धूमधाम व अरमान के साथ अपनी शक्ति अनुसार यथा सम्भव दान दहेज देकर धनरूआ थाना के मढियापर गांव निवासी सर्वानद कुमार के साथ शादी किया था। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से ही दहेज लोभियो ने दहेज में मोटरसाइकिल के माँग करने लगे। उसे बार-बार मारपीट करते हुए प्रताड़ित करते रहे और फिर शोभा को गला घोट कर हत्या कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल, दानापुर भेज दिया है और इस मामले की छानबीन में जुटी है।
No comments