पटना सिटी (न्यूज सिटी)। देश-विदेश में कोरोना वायरस का कहर इस तरह से छाया है कि लोग दहशत और डर के साये में जी रहे हैं। अब इस कहर से बचने के ल...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। देश-विदेश में कोरोना वायरस का कहर इस तरह से छाया है कि लोग दहशत और डर के साये में जी रहे हैं। अब इस कहर से बचने के लिए लोग भगवान की शरण मे जा रहे है। वही कोरोना से बचाव को लेकर राजधनी पटना के विभिन्न मंदिरों में विशेष हवन पूजन का आयोजन चल रहा है, जहां श्रद्धालु अपने इष्ट देव से इस रोग की सुरक्षा को लेकर उनकी विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं।

वही दुसरी ओर कोरोना से सुरक्षा को लेकर आज पटना सिटी के हाजीगंज स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मंदिर में विशेष हवन पूजन का आयोजन मंदिर के पुजारी बाबा विवेक द्विवेदी के नेतृत्व किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश और देश की सुरक्षा को लेकर दुआएं मांगी। इस अवसर पर लोगों ने समस्त प्राणियों की सुरक्षा को लेकर विशेष हवन भी किया।
No comments