पटना सिटी (न्यूज सिटी)। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट के समीप गोली चलने से पिता और पुत्र घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, अवैध शराब ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट के समीप गोली चलने से पिता और पुत्र घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, अवैध शराब बेचने के मामले में गोपाल उर्फ मोगला और उसके पुत्र राहुल कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आए थे। उसी दौरान गोपाल उर्फ मोगला का पुत्र सनी कुमार अपने पड़ोसी ललित नारायण सिंह को आपसी झड़प में थप्पड़ मार दिया था। इसी दौरान ललित नारायण सिंह रिवाल्वर निकालकर गोली चला दिया। जिसमें गोपाल उर्फ मोगरा और उसके पुत्र राहुल को गोली लग गया। जिससे पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया। जहां घायल को इलाज किया जा रहा है। वही सुल्तानगंज थाना की पुलिस ललित नारायण सिंह को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंचा तो ललित नारायण सिंह फरार हो गया। गोली चलाने और हत्या के मामले में पुलिस ने ललित के पत्नी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पिता पुत्र के बयान पर पुलिस ललित नारायण के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।
No comments