पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन के दौरान आज एसएसपी उपेंद्र शर्मा, एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार, चौक थाना अध्यक्ष के के तिवारी सहित अन्य पु...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन के दौरान आज एसएसपी उपेंद्र शर्मा, एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार, चौक थाना अध्यक्ष के के तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पटना सिटी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारे के ठीक सामने खुले नंदू बनिया के किराना दुकान में पहुंच पूछताछ किया। साथ ही मौके पर नंदू बनिया से पूछा कि आप अपने चेहरे पर मास्क क्यों नही लगाए औऱ दुकान को शाम के 06 बजे बंद करने की सख्त हिदायत भी दिया।
वही एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए पूछा कि गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भोजन का पैकेट कैसे पहुंचे। इस संबंध में भी गंभीरता दिखाते हुए कहा कि किस प्रकार स्वयं सेवी संस्था द्वारा भोजन का पैकेट बाँटा जाए ताकि किसी प्रकार की अफरातफरी की स्थिति न बने।
No comments