पटना (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन जैसी स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल दानापुर के द्वारा आज गरीबो को हो रही परेशानी को देखते हुए और उन्हें राहत पहुंच...
पटना (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन जैसी स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल दानापुर के द्वारा आज गरीबो को हो रही परेशानी को देखते हुए और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए बहुत ही बड़ा और मानवीय कार्य किया है। इस दौरान आरपीएफ के सभी अधिकारी एवं सदस्य ने गरीबों एवं पीड़ितों को खाने के पैकेट एवं पानी के बोतल का वितरण किया।

साथ ही इस संबंध में दानापुर आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में अगर किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति आती है तो मंडल के रेलवे पुलिस बल हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर और प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दानापुर के निरीक्षक शंकर अजय पटेल, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, अवर निरीक्षक जगन्नाथ मिश्रा, एएसआई अभय कुमार, प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह, आरक्षी प्रभात कुमार, आरक्षी नित्यानंद सिंह, आरक्षी परमानंद आर्य, आरक्षी सुनील कुमार राय, आरक्षी रंग बहादुर सिंह, नागेंद्र पासवान सहित तमाम अधिकारी एवं बल के सदस्य मौजूद थे।
No comments