बिहटा/विजय कुमार (न्यूज सिटी)। कोरोना वायरस को लेकर पंचायत भवन राघोपुर में सभी जनप्रतिनिधियों के समूह का बैठक हुई। जिस दौरान कोरोना से बचाव...
बिहटा/विजय कुमार (न्यूज सिटी)। कोरोना वायरस को लेकर पंचायत भवन राघोपुर में सभी जनप्रतिनिधियों के समूह का बैठक हुई। जिस दौरान कोरोना से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने के नियत से पूरे पंचायत में एक लाउडस्पीकर लगा टेम्पो को रवाना किया गया। जो की ये तीन दिनों तक पंचायत के हर वार्ड में प्रचार प्रसार कर लोगो मे जागरुकता लाकर कोरोना से बचने के लिए प्रेरित करेगा।
मौके पर बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य संघ के वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बचना है तो लॉकडाउन का पालन सखती से करना होगा। घर से बाहर नही निकले, सिर्फ अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। साथ ही कहा कि लोग कुछ ही समय अंतराल पर सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप से करते रहे। उन्होने यह भी कहा कि गरीबों को मिलने वाला राशन, जो डीलर सही समय पर वितरण नही कर रहे है उनके खिलाफ भी शिकायत मुखिया, वार्ड सदस्य को लिख के दे। उनके ऊपर भी करवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा। बैठक में मुखिया रिंकी देवी, जितेन्द्र मोहन, राजकुमार, स्वेच्छा ग्रही, राकेश सकलाय, सरपंच, उप मुखिया सुरेश जी आदि उपस्थित थे

No comments