पटना सिटी/संजीव देवड़ा (न्यूज सिटी)। चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को शॉर्ट सर्किट होने से सब्जी मंडी के तीन दुकानें जलकर राख हो गई। आ...
पटना सिटी/संजीव देवड़ा (न्यूज सिटी)। चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को शॉर्ट सर्किट होने से सब्जी मंडी के तीन दुकानें जलकर राख हो गई। आगजनी के शिकार हुए दुकानों में बालाजी इलेक्ट्रिक, सोनु जनरल सहित एक अन्य दुकान भी शामिल हैं। वही इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

पीड़ित दुकानदार धर्मेश कुमार ने बताया कि मुझे सुबह 4:00 बजे फोन द्वारा सूचना मिली कि आपकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब मैं वहां पहुंचकर आगलगी की घटना देखा तो सबसे पहले इसकी सूचना फ़ोन कर के थाना एवं फायर ब्रिगेड को दिया। पर, किसी ने फोन नहीं उठाया। अगर समय पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए आ जाती तो ऐसी घटना पर काबू पाया जा सकता था और नुकसान से बच जाता। हालांकि कुछ वक्त बीत जाने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन यूनिट पहुंच कर आग पर काबू पाया।

No comments