नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर थाना क्षेत्र के भवानी चक गांव और आरोपुर में कोरोना वायरस से एक-एक संदिग्ध पीड़ित मिलने से गांव में...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर थाना क्षेत्र के भवानी चक गांव और आरोपुर में कोरोना वायरस से एक-एक संदिग्ध पीड़ित मिलने से गांव में भयावह स्थिति बनी है। बताया जाता है कि भवानीचक निवासी एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आ गया है। जिसके बाद उसे मेडिकल टीम द्वारा कब्जे में लेकर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखकर जांच की जा रही है। वही एक अन्य महिला को भी संक्रमित होने की खबर है। जिसका इलाज एम्स में किया जा रहा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दोनों का सैंपल के जांच रिपोर्ट नही आया था। वही कोरोना संदिग्धों के संपर्क में आये लोगों की भी तलाश की जा रही है।
No comments