पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरार से पच्चीस वर्षीय एक युवक का लापता होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जा...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरार से पच्चीस वर्षीय एक युवक का लापता होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार किशनगंज क्षेत्र डुमरी गांव निवासी नारायण प्रसाद गणेश ने आलमगंज थाना में अपने भाई गगन कुमार गणेश का लापता होंने का मामला दर्ज करवाया है। नारायण प्रसाद का कहना है कि मेरा भाई गगन कुमार गणेश बेली रोड स्थित सगुना मोड़ के पास फिजियोथैरेपी सेंटर में काम करता था और 17 फरवरी को अंतिम बार बात हुई थी। मेरा भाई गगन कुमार गणेश किसी अस्पताल में ड्यूटी करने कुम्हरार आया था और तब से वह लापता है। साथ में नारायण प्रसाद गणेश ने अपने भाई के बारे में आशंका जताया है की मेरे भाई को किसी ने हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया है। इस मामले में आलमगंज थाना में युवक के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है। वही मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
No comments