पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लागू लॉक डाउन का व्यापक असर राजधानी पटना में भी देखा जा रहा है। वही ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लागू लॉक डाउन का व्यापक असर राजधानी पटना में भी देखा जा रहा है। वही चैती छठ के मौके पर राजधानी पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ पूरी तरह सुनसान नजर आ रही है।
सभी घाटों पर विरानी देखने को मिल रही है। श्रद्धालु लॉक डाउन की अनदेखी कर घाटों तक नही पहुंचे, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, जो पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर जाते देखे जा रहे हैं।

हालांकि यह नजारा पटना सिटी के गायघाट का है, जहां छठ की बात तो दूर आम दिनों में भी हजारों लोगों की भीड़ जुटी रहती है, आज चैती छठ के प्रथम अर्द्ध के मौके पर पूरी तरह वीरान और सुनसान नजर आ रही है।

No comments