पटना (न्यूज सिटी)। बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण पर रोकथाम लगाने हेतु बड़ा फैसला लिया है। वहीं राज्य सरकार ने तृतीय और चतु...
पटना (न्यूज सिटी)। बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण पर रोकथाम लगाने हेतु बड़ा फैसला लिया है। वहीं राज्य सरकार ने तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह दोनों ही वर्ग के कर्मचारी सप्ताह में अल्टरनेट काम करेंगे। हालांकि सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को इस आदेश से अलग रखा गया है। यह आदेश उन पर लागू नहीं होगा।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना का कहर देखते हुए सूबे भर के स्कूल, सिनेमा हॉल, पार्क, चिड़ियाघर, धरना प्रदर्शन स्थल, रैली और आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है। वहीं शिवहर समेत कई जिलों में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वहां के जिलाधिकारी ने धारा 144 भी लागू कर दिया है। जबकि बिहार के विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी कोई भी कार्यक्रम का आयोजन करने में परहेज कर रहे है।
No comments