पटना (न्यूज सिटी)। जिन लोगों के पास राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड और पीला कार्ड ना हो। वैसे लोगो को चिन्हित करने के लिए बिहार सरकार सभी जिले के ज...
पटना (न्यूज सिटी)। जिन लोगों के पास राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड और पीला कार्ड ना हो। वैसे लोगो को चिन्हित करने के लिए बिहार सरकार सभी जिले के जिलाधिकारी को निर्देश दे। साथ ही चिन्हित किये गए लोगो को आधार कार्ड पर जनवितरण प्रणाली दुकान द्वारा 15 किलो चावल, 15 किलो गेहूं और ₹1000 बिहार सरकार दे। उपरोक्त बयान बिहार कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता शरीफ अहमद रंगरेज ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा।
साथ ही श्री रंगरेज ने कहा कि सुबह में ठेला-रिक्शा चलाकर, खोईचा धारक, मजदूरी कर कर अपना जीवन यापन करने वाले लोग इस लॉक डॉन स्थिति में भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। इस विपदा की घड़ी में राज्य सरकार ऐसे लोगों को आधार कार्ड पर जन वितरण प्रणाली द्वारा मुफ्त में राशन वितरण करवाएं।
No comments