पटना (न्यूज़ सिटी)। अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में कोरोना के 90 सैंपल जांच में 1 कई रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जबकि 89 रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है...
पटना (न्यूज़ सिटी)। अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में कोरोना के 90 सैंपल जांच में 1 कई रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जबकि 89 रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है। वही पॉजिटिव पाए गए पीडित 24 वर्षीय महिला का सैंपल खेमनीचक स्थित शरणम अस्पताल से आया था। वही अबतक शरणम अस्पताल के दो कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसकी पुष्टि आरएमआरआई के निदेशक पी के दास ने की है। हालांकि मरीजो के विषेश जानकारी पूछे जाने पर निदेशक ने बताने से इनकार किया है। आपको बता दे कि बिहार में कोरोना के पॉजिटिव मरीजो की संख्या 10 हो गयी है। जबकि एक मरीज की पूर्व में मौत हो चुकी है। फिलहाल कोरोना के पॉजिटिव लक्षण पाए गए 24 वर्षीय महिला को एनएमसीएच के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है।
No comments