पटना सिटी( न्यूज़ सिटी ) । कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉक डाउन है। इस विकट परिस्थिति में भी भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं न...
पटना सिटी( न्यूज़ सिटी ) । कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉक डाउन है। इस विकट परिस्थिति में भी भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जल्ला क्षेत्र के मर्चा-मरची रोड के किनारे बसे गरीब-मजदूर ,महादलित परिवार के बीच अनाज वितरण किया।
किसान नेता संजीव कुमार यादव ने बताया कि सेवा परमोधर्मः को आत्मसात करते हुए वितरण का आठवां दिन है । 150 महादलित गरीब- मजदूरो के बीच 2किलो आटा,2किलो चावल,2किलो आलू आधा किलो नून और एक साबुन वितरण किया गया।
श्री यादव ने बताया कि पैकेट वितरण के दौरान सामग्री लेने वालों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हाथों को पहले सैनेटाइज किया ।

सामग्री वितरण सहयोग में वाईपास थाना अध्यक्ष अजय कुमार,सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, शंकर मेहता, (जल्ला मंडल अध्यक्ष) सन्नी यादव (चौक मंडल अध्यक्ष) राजेश शर्मा,रजनीश रंजन,अजय दास, संतोष यादव,गोलू कुमार, विजय मिश्रा, मनोज कुमार यादव, एवं अन्य सक्रिय थे ।
No comments