पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा संसार में आई महामारी को देखते...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा संसार में आई महामारी को देखते हुए भामाशाह पुत्रों के सहयोग से आज पटना के विभिन्न क्षेत्रों में 565 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। साथ ही प्रशासन और राहगीरों के बीच तीन सौ मास्क भी वितरण किया गया।

मौके पर समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि आज भोजन की व्यवस्था समाजसेवी सागरमल जी कसेरा के द्वारा की गई थी। वही भोजन वितरण कार्यक्रम चौक थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के साथ बोरिंग रोड, राजापुल, गोलघर, गांधी मैदान, स्टेशन रोड, राजेंद्र नगर सहित अनेक इलाकों में किया।

वितरण में सहयोग करने वालों में राहुल अग्रवाल, अमित झुनझुनवाला, अजय अग्रवाल, कृष्ण मुरारी झुनझुनवाला, राजेश देवड़ा, संजय झुनझुनवाला, अशोक कसेरा, नितेश मोदी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
No comments