पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 59 के हमाम पर मितन घाट, 9to9 मॉल के पीछे समाजसेवियों द्वारा गरीब व भूखे लोगो के बीच ज...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 59 के हमाम पर मितन घाट, 9to9 मॉल के पीछे समाजसेवियों द्वारा गरीब व भूखे लोगो के बीच जाकर खाना वितरण किया गया। खाना वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने वाले पटना महानगर राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव दीपक चौधरी, विनोद यादव गोलू यादव, सुनील कुमार पंडित, अशोक यादव, सुनील कुमार, सौरभ यादव आदि शामिल थे।
No comments