पटना सिटी (न्यूज सिटी)। चौक थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट ह...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। चौक थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की इस घटना में कैंपस में खड़ा एक कार भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। वही स्थानीय लोगों द्वारा आगलगी की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण सबसे पहले आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस कारण से पास खड़े एक कार भी आग की चपेट में आ गया। साथ ही इस आगलगी में फैक्ट्री के पीछे स्थित एक मकान मे भी आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। अगलगी में 8 से 10 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है।

No comments