पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा संसार में आई महामारी को देखत...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा संसार में आई महामारी को देखते हुए आज आठवें दिन वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार पटवारी एवं दिलिप बुबना के सहयोग से पटना के विभिन्न क्षेत्रों में 540 पैकेट भोजन का वितरण किया गया।
समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि आज भोजन का वितरण पटना जंक्शन, स्टेशन रोड, जमाल रोड, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, अगमकुआं नवाब बहादुर रोड, अशोक राजपथ के साथ पटना सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी कमल नोपानी, अमित झुनझुनवाला, राजेश देवड़ा, पप्पू कमलिया, पप्पू जालान, बीटु खेतान, कृष्ण मुरारी झुनझुनवाला, अंकित दारुका, राहुल अग्रवाल, अशोक कसेरा विशेष रूप से सक्रिय थे।

No comments