नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय प्रखंड के पितवास गांव में शुक्रवार की दोपहर पवन शर्मा के खलिहान और मकान में अचानक आग लग गई। जिससे ...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय प्रखंड के पितवास गांव में शुक्रवार की दोपहर पवन शर्मा के खलिहान और मकान में अचानक आग लग गई। जिससे खलिहान में रखा हुआ मसूर, नेवारी, सरसो एवं दलान पर रखा हुआ कई समान जल कर राख हो गई। हालांकि इस आगलगी में 10 बीघा में लगे रबी फसल और दालान जलकर पूरी तरह राख हो गयी।

वही घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने दमकल की गाड़ी को भेजा। साथ ही ग्रामीणों के अथक प्रयास से भी आग पर काबू करने की कोशिश किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता सब कुछ जल कर नष्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक लगभग दो लाख की संम्पति का नुकसान हुआ है। हालांकि पवन शर्मा मध्य विद्यालय श्रीवर गोपालपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
No comments