पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा संसार में आई महामारी को देखते हुए आज दसवें दिन समाजसेवी प्रमोद कसेरा एवं विजय कुमार जी क...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा संसार में आई महामारी को देखते हुए आज दसवें दिन समाजसेवी प्रमोद कसेरा एवं विजय कुमार जी के सहयोग से 540 पैकेट भोजन का वितरण पटना के अलावा दमराही घाट समेत विभिन्न क्षेत्रों में किया गया।

सेवा समिति द्वारा पटना के बेली रोड में स्थित वृद्ध आश्रम में भी समिति द्वारा फल-फूल और सब्जी का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि समिति द्वारा लगातार 14 अप्रैल तक यह सेवा समाज के सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर रक्तदान के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली मीनू मोदी, अमित झुनझुनवाला, राजेश देवड़ा, पप्पू कमलिया, बीटु खेतान, पप्पू जालान, संजय झुनझुनवाला, राहुल अग्रवाल, सनी साह, अशोक कसेरा आदि सक्रिय थे।

No comments