पटना सिटी (न्यूज सिटी)। देशव्यापी लॉक डाउन की स्थिति में राशनकार्ड से वंचित और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो में भुखमरी की स्थिति उत्पन्...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। देशव्यापी लॉक डाउन की स्थिति में राशनकार्ड से वंचित और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। जिसको लेकर लोगो ने राज्य सरकार से अनाज आदि की माँग को लेकर लगातार गुहार लगा रही थी। जिसके बाद बुधवार को पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन के नेतृत्व में एक सामुदायिक रसोई सह फ़ूड पैकेट वितरण केंद्र एवं तीन विभिन्न स्थानों पर फ़ूड पैकेट वितरण केंद्र बनाया गया है।

वही सामुदायिक रसोई सह फ़ूड पैकेट वितरण एवं आवासन केंद्र पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगल तालाब स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में बनाया गया है। जबकि मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज स्थित राजकीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय, आलमगंज एवं खाजेकलां थाना क्षेत्र के महावीर घाट स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय और बाईपास एवं अगमकुआं थाना क्षेत्र के लिए छोटी पहाड़ी स्थित मध्य विद्यालय में फ़ूड पैकेट वितरण केंद्र बनाया गया हैं।
No comments