पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति द्वारा लॉक डाउन में लगातार असहायों में राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है। वही आज यानी पा...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति द्वारा लॉक डाउन में लगातार असहायों में राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है। वही आज यानी पाँचवें दिन भी पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति के तत्वाधान मे समिति के दोस्तों द्वारा वैसे घरों को चिन्हित किया गया, जहाँ अनाज के अभाव में लोगों की खाने की दिक्कत है। वैसे अभावग्रस्त लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन कर उन्हें राशन सामग्री बुलाकर दे रहे या फिर उनके घर जाकर पहुंचा रहे है।

समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि इस कार्य के सफल संचालन में समिति के सचिव भूट्टो खान, उपाध्यक्ष हलीम जाफ़र, तौकीर कुरैशी, अमन मेहता, अभिषेक कुमार, गौरभ कुमार, राजन मेहता, रवि जी, सोनू जी, मनोज कुमार, तनवीर जी, वसीम जी, साबिर जी का सहयोग लगातार सराहनीय रहा। आज राहत सामग्री का वितरण प्रोफेसर कॉलोनी शाहगंज , लौहरवा गली, रामपुर, हनुमान मंदिर, यादव लेन, चाईटोला गली क्षेत्र के चयनित लोगों के पास पहुँचाया गया।
No comments