पटना सिटी (न्यूज़ सिटी )। बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव के निदेश पर उनके पुत्र और महिंद्रा कंपनी की अग्रणी एजेंसी किरण ऑटोम...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी )। बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव के निदेश पर उनके पुत्र और महिंद्रा कंपनी की अग्रणी एजेंसी किरण ऑटोमोबाइल के निदेशक नितिन कुमार ने आज वार्ड संख्या 52 के गोसाईंटोला निषाद बस्ती में गरीबों के बीच पका भोजन वितरित किया। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की पूरी टीम थी।
बाद में श्री नितिन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों के लाक डाउन् में कोई गरीब भूखा न सोये, पिता श्री नंद किशोर यादव के इस संकल्प को साकार करने में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वे पूरे तन,मन से जुटे हैं।

लॉक डाउन के कारण पीड़ित मानवता की सेवा में कहीं अनाज तो कहीं पका भोजन का वितरण अनवरत जारी है।
No comments