पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पूरा विश्व कोरोना के साये में डर-डर के जी रहा है। वही इस कोरोना को मात देने के लिये WHO और स्वास्थ्य विभाग की टीम द...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। पूरा विश्व कोरोना के साये में डर-डर के जी रहा है। वही इस कोरोना को मात देने के लिये WHO और स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात प्रयासरत है। जिसको लेकर आज डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर एस एम त्रिपाठी के नेतृत्व में मानपुर बैरिया में आज कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का WHO एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1000 घरों का औचक सर्वेक्षण किया। इस दौरान टीम ने लोगो के घर जा जाकर बातचीत करते हुए कोरोना से संबंधित छह प्रश्न पूछ रहे है एवं उससे प्रभावित लोगों की जानकारी जुटाने में लगे है।

सर्वेक्षण दल में WHO के मॉनिटर मोहम्मद सुल्तान हुसैन तथा अखौरी राकेश, संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ लक्ष्मण प्रसाद, 14 स्वास्थ्य कर्मी सरिता सिन्हा, जनार्दन प्रसाद बबीता कुमारी नीलम कुमारी संतोष कुमार सहित अन्य आंगनवाड़ी कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता आदि भी शामिल थे।
No comments