पटना (न्यूज सिटी)। लॉक डाउन के चौथे चरण में पटना में दुकानों को खोलने के लेकर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बड़ा आदेश जारी की है। जारी आदेश...
पटना (न्यूज सिटी)। लॉक डाउन के चौथे चरण में पटना में दुकानों को खोलने के लेकर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बड़ा आदेश जारी की है। जारी आदेश के अनुसार पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत निम्नांकित स्थानों पर एक साथ कई दुकानों अवस्थित रहने के कारण ज्यादा लोगों की एकत्रित होने की संभावना है। साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्र से नजदीक रहने के कारण कोरोना का संक्रमण का फैलाव बढ़ने की आशंका जताई गई है। हालांकि जारी आदेश के अनुसार निम्न थाना क्षेत्रों में पूर्व से संचालित अनिवार्य सेवा वाली दुकानों को छोड़कर अन्य कोई भी दुकानों को नही खोल जाएगा।

पटना जिलाधिकारी के आदेशानुसार निम्नलिखित इलाकों के मार्केट नहीं खुलेंगे, जानिए…
- बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत हरिहर चैंबर।
- कोतवाली थाना में चांदनी मार्केट, मौर्या कंपलेक्स।
- पाटलिपुत्र थाना में गोसाईंटोला रोड मार्केट।
- शास्त्री नगर थाना में राजा बाजार मार्केट।
- हवाई अड्डा थाना में शेखपुरा बाजार, राजा बाजार ,खाजपुरा बाजार, जगदेव पथ बाजार।
- श्रीकृष्णापुरी थाना में वर्मा सेंटर मार्केट।
- गर्दनीबाग थाना मे चितकोहरा मार्केट।
- कदम कुआं थाना में चूड़ी मार्केट।
- पीरबहोर थाना में हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, बाकरगंज मार्केट।
- परसा बाजार थाना में कुरथौल बाजार, परसा ,इतवारपुर बाजार।
No comments