पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा संसार में आई महामारी को कोरोना...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा संसार में आई महामारी को कोरोना को देखते हुए आज 49 वें दिन भी पटना सिटी सहित पटना के विभिन्न क्षेत्रों में 800 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने बताया कि आज की व्यवस्था पटना के श्री रानी सती दादी जी भक्त द्वारा व्यवस्था प्रदान की गई।

आज का वितरण मुरारका कंपाउंड श्री गुरु गोविंद सिंह पथ, पटना साहिब स्टेशन, कंगन घाट, अशोक राजपथ, कदमकुआं, गांधी मैदान जैसे अनेक इलाकों में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अमित झुनझुनवाला, राहुल अग्रवाल, राजु सुलतानियाँ, बिट्टू खेतान, राजेश देवड़ा, चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला, सुभाष पोद्दार, प्रदीप केडिया, रमेश टेकड़ीवाल, संजय झुनझुनवाला, आशीष जोनी, राज कुमार गोयनका, उषा जी, अशोक कसेरा, अमर शर्मा सहित अनेक सदस्य सक्रिय थे।
No comments