नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। प्रदेश कॉंग्रेस के महासचिव राजा राजेश कुमार के द्वारा रक्तदान सह किडनी दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। प्रदेश कॉंग्रेस के महासचिव राजा राजेश कुमार के द्वारा रक्तदान सह किडनी दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 लोगो ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। वही पांच लोगों ने अपने स्वेच्छा से भविष्य में किडनी दान करने की बात कहा हैं। इसके लिए डोनर ने आवेदन देकर सहमति जताया हैं।

हालांकि खुशी बात ये बात येेभी है कि न्यूज सिटी के स्थानीय संवाददाता अवनीश कुमार ने भी अपनी स्वेच्छा से भविष्य में किडनी दान करने का प्रस्ताव आवेदन के माध्यम से दिया हैं। इसकी शुरुआत प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजा राजेश कुमार ने किया। इस मौके पर शिवम कुमार, लालू कुमार, मोनू कुमार समेत कई लोगो ने सहयोग किया।
No comments