नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। शनिवार की देर रात पांच हजार का इनामी अपराधी करीमन नोनिया नौबतपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि इसकी गिरफ...

इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शनिवार की रात गुप्त सूचना मिली की नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव निवासी करीमन नोनिया अपने घर आया हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद नौबतपुर थानाध्यक्ष ने इनामी अपराधी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर छापेमारी की। जिस दौरान पुलिस टीम ने इनामी अपराधी करीमन नोनिया को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक बिन्दोलिया के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया की करीमन नोनिया के खिलाफ नौबतपुर थाना पर हत्या का एक मामला कांड संख्या 156/14 जबकी शाहपुर थाना में भी एक हत्या का कांड दर्ज है। जिसके बाद सरकार ने उस पर पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
No comments