पटना सिटी (न्यूज सिटी)। शहर-गांव से लॉक डाउन का साया धीरे-धीरे छट रहा है। लेकिन अभी दिहाड़ी मजदूरों, किसानी-खेती करने वाले काम के इंतजार में...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। शहर-गांव से लॉक डाउन का साया धीरे-धीरे छट रहा है। लेकिन अभी दिहाड़ी मजदूरों, किसानी-खेती करने वाले काम के इंतजार में है। ऐसे में गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव आगे आए हैं और लगातार सेवा-परोपकार कर रहे है। गुरुवार को मरची पंचायत के अलीचक, देवाराम, मरची-मर्चा गाँव में रहने वाले गरीब-असहाय के बीच जाकर 100 से ज्यादा परिवारों के बीच सूखा राशन का उन्होंने वितरण किया।

यह राशन कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह सांसद पटना साहिब रवि शंकर प्रसाद द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिसमें मास्क, चावल-दाल, आटा-मसाला, नमक-तेल औऱ साबुन समेत कई सामानों का वितरण किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री यादव ने केंद्र सरकार की योजनाओं एवं वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस तथा सफाई सुथरा से अवगत कराया। कार्यक्रम में जल्ला मंडल महामंत्री संतोष कुमार यादव, मनीष सिंह, अजीत यादव, सीताराम मेहता, शंकर मेहता, रविनिष पासवान, रौशन रविदास, सुनील कुमार, अमरकांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments