पटना (न्यूज सिटी)। आदर्श जनता दल एवं बिल्डिंग बिहार के अध्यक्ष राहुल यादव (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अमेरिका) के संयुक्त पहल से जो मूल रूप से बिहा...
पटना (न्यूज सिटी)। आदर्श जनता दल एवं बिल्डिंग बिहार के अध्यक्ष राहुल यादव (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अमेरिका) के संयुक्त पहल से जो मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी है, के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम एक छोटी सी पहल के तहत पूरे बिहार में चेन सिस्टम के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के बीच हर संभव मदद की जा रही है। बिहार के बाहर लॉक डाउन के कारण फँसे हुए छात्रों के बीच हर संभव मदद की जा रही है।

आदर्श जनता दल परिवार के कार्यकर्त्ता उत्तम सिंह के नेतृत्त्व में आज पटना के जीरो माईल बाईपास, कदमकुआँ, दिनकर गोलंबर, बुद्धा कॉलोनी, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, मंदिरी नाला पर, सालिमपुर अहरा, यारपुर डोमखाना, मीठापुर, पटना जंक्शन, अशोक राजपथ, गाँधी मैदान आदि जगहों पर भेज विरायनी भरा हुआ लगभग 1000 फ़ूड पैकेट और मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर उत्तम सिंह ने कहा की आदर्श जनता दल परिवार की ओर से बिहार के बाहर फँसे छात्रों को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर उनकी मदद की गयी और सभी लोगों के बीच हर संभव मदद की जा रही है। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है और लोगों को कोविड-19 जैसी बीमारी से बचने का उपाय को बताया।
वितरण कार्यक्रम में दल के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता नितेश कुमार, कन्हैया कुमार, आदित्य नारायण तिवारी, रोहित कुमार, विजय पासवान, शंभू कुमार, आशीष अरोड़ा, राहुल कुमार, विक्की कुमार, मोनू झा और देव कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।
No comments