पटना (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन के तीसरे चरण में राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना के कलेक्टर कुमार रवि ने आज पटना जिला के लिए बड़ा फैसला ...
पटना (न्यूज़ सिटी)। लॉक डाउन के तीसरे चरण में राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना के कलेक्टर कुमार रवि ने आज पटना जिला के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिसमे नया निर्देश जारी करते हुए कलेक्टर ने कहा कि राजधानी के अंदर किताब की दुकानों को खोलने का भी निर्देश जारी किया है। साथ ही जारी नए निर्देश के मुताबिक दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत निबंधित किताब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है।

पटना कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार किताब की दुकानें प्रति सप्ताह सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ही खुलेंगी। परन्तु दुकानदारों को दुकानों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, मास्क का प्रयोग करने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने का सख्त निर्देश दिया है।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर कुमार रवि ने रेस्टोरेंट को खाने की होम डिलेवरी करने का भी निर्देश जारी किया है। हालांकि रेस्टोरेंट द्वारा होम डेलिवरी का कार्य प्रतिदिन किया जा सकेगा।
No comments