(न्यूज़ सिटी) पटना सिटी गूंज संस्था लगातार विभिन्न स्थानों पर संस्था के सदस्य व पदाधिकारी द्वारा सुखा सामग्री अन्य सामानों का वितरण कर रहा...
(न्यूज़ सिटी) पटना सिटी गूंज संस्था लगातार विभिन्न स्थानों पर संस्था के सदस्य व पदाधिकारी द्वारा सुखा सामग्री अन्य सामानों का वितरण कर रहा है। वही गूंज संस्था ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर को 125 बैग दीया ।
जिसे जूनियर डॉक्टर अनुज कुमार, डॉक्टर शुभम, मासूम समूल के द्वारा सलम बस्ती में लोगों के बीच वितरण किया गया और गूंज संस्था के पदाधिकारी व संस्था के सदस्य ने अनिसाबाद फुलवारी कुम्हरार ,अशोक राजपथ के कई अन्य जगहों पर जाकर भी वितरण का कार्यक्रम लगातार कर रहे हैं

इस कार्य में राहुल कुमार गौतम ने कहांकी लॉक डॉन ही नही बल्कि हमलोग ऐसे भी गरीब असहाय को मदद करने का काम करते रहेंगे इस मुहिम में संतोष सिंह, सुनील कुमार सिंह, शंकर दयाल सिंह लगातार तत्पर हैं
No comments