पटना (न्यूज सिटी)। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने एकबार फिर कहा है कि गोपालगंज की घटना बहुत ही दुखद है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी स...
पटना (न्यूज सिटी)। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने एकबार फिर कहा है कि गोपालगंज की घटना बहुत ही दुखद है और पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदना - सहानुभूति महसूस करते है। सिर्फ तेजस्वी यादव ही नहीं मैं भी चाहता हूँ कि पीड़ित को न्याय और दोषियों को सख्त सजा मिले। लेकिन हमें पुलिस- प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा रखना होगा। तेजस्वी क्या राजनीति करके और हंगामा खड़ा करके हमारे पीड़ित भाई को न्याय दिलायेंगे?

निखिल आनंद ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा कि, “सिर्फ आप ही क्यों, मैं भी बतौर भाजपा प्रवक्ता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीड़ित को अविलंब न्याय दिलाने की माँग करता हूँ लेकिन आपकी राजनीति का दुखद पक्ष यह है कि आप सरकार एवं व्यवस्था के साथ मुकाबला करते हुए दिखना और छवि गढ़ना चाहते हैं। मुद्दों को उलझाकर, जनता को भड़काकर राजनीति करने की कोशिश से नेता विपक्ष के तौर पर आप अपनी नकारात्मक छवि गढ़ रहे हैं। अब तो यह भी लगता है कि वैचारिक मुद्दों के अभाव में जनभावनाएँ भड़काकर आप अपनी राजनीति की गाड़ी आगे बढ़ाना चाहते हैं।“
No comments