पटना (न्यूज सिटी)। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हालांकि दोनों ही मौत अलग-अलग सड़...
पटना (न्यूज सिटी)। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हालांकि दोनों ही मौत अलग-अलग सड़क हादसों में हुई है।
पहला मामला फतुहां थाना क्षेत्र की है, जहां एनएच 30 पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की गंभीर तरीके से चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति की गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वहीं घटना के बाद जख्मी हुए व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं दूसरी घटना राजधानी पटना के पालीगंज क्षेत्र की है जहां पर भरत पूरा गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से एक शख्स की मौत मौके पर ही हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
No comments