पटना (न्यूज सिटी)। बिहार में अफसरों का तबादला का सिलसिला शुरू हो चुका है। वही मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग, पटना ने बिहार प्रशासनिक सेवा...
पटना (न्यूज सिटी)। बिहार में अफसरों का तबादला का सिलसिला शुरू हो चुका है। वही मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग, पटना ने बिहार प्रशासनिक सेवा में कार्यरत दो अधिकारियों को तबादला की हैं, जिसकी अधिसूचना विभाग की ओर से जारी कर दी गयी हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारी सुधीर कुमार को नगर दंडाधिकारी समाहरणालय, पटना में पदस्थापन करने का आदेश मिला है। फिलहाल वे अभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल कार्यलय, पटना सदर में पदस्थापित थे।

वही दूसरे अधिकारी मोनिका ठाकुर है, जो कि वर्तमान में वरीय उव समाहर्ता सह प्रभारी राजस्व, मुज़फ्फरपुर में पदस्थापित हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार इन्हें भी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल कार्यलय, पटना सदर पदस्थापन देने को आदेश मिला है।
No comments