पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। दीदारगंज थाना क्षेत्र में बीते रात टोल प्लाजा स्थित बुद्धा टोयोटा शोरूम के वर्कशॉप में अचानक से भीषण आग लग गई। जिससे...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। दीदारगंज थाना क्षेत्र में बीते रात टोल प्लाजा स्थित बुद्धा टोयोटा शोरूम के वर्कशॉप में अचानक से भीषण आग लग गई। जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आगलगी होने पर शोरूम के कर्मचारियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास करने के बाद दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा गया।हालांकि हुए अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया।

वही मौके पर मौजूद दीदारगंज थाना के एएसआई गणेश रॉय ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए शोरूम से सभी गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिससे करोड़ों की संपत्ति को नुकसान होने से बचा हैं। अगलगी का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
No comments