पटना (न्यूज सिटी)। लॉक डाउन में अपराधियों का तांडव जारी है। वही इसी बीच अपराधियों ने दिन दहाड़े एक रिटायर्ड दरोगा को गोली मारकर हत्या कर दी ...
पटना (न्यूज सिटी)। लॉक डाउन में अपराधियों का तांडव जारी है। वही इसी बीच अपराधियों ने दिन दहाड़े एक रिटायर्ड दरोगा को गोली मारकर हत्या कर दी हैं।

घटना राजधानी पटना के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर की हैं, जहां रिटायर्ड दरोगा सुनील सिंह को अपरधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली लगते ही सुनील सिंह मौके पर ही दम तोड़ दिया और अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद खुलेआम हथियार लहराते भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में वयाप्त आक्रोश जताया है। वही मृतक दारोगा के परिजनों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस से मांग की हैं ।
No comments