पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बाईपास थाना की पुलिस द्वारा एनएच-30 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बाईपास थाना की पुलिस द्वारा एनएच-30 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर अपने गंतव्य स्थान जा रहे थे। तभी वाहन चेकिंग में तैनात पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवार तीनों युवक को रोका और जांच के क्रम एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया है।

जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवक को मौके पर से गिरफ्तार कर थाना ले आयी। जहां पुलिस ने तीनों से मंशा जानने के लिए कड़ाई से पूछताछ की। वही मामले में बाइपास थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही।
वही तीनो बदमाश की पहचान मालसलामी थाना के छोटी नगला निवासी अंकित, नीतीश और अनुराग पांडे के रूप में हुई है।
No comments