पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आज महाकाल युवा संगठन ने पटना सिटी के दर्जनों रंगमंच के प्रतिष्ठित गरीब कलाकारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आज महाकाल युवा संगठन ने पटना सिटी के दर्जनों रंगमंच के प्रतिष्ठित गरीब कलाकारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।

कच्चा खाद्य सामग्री 5 किलो में 5 किलो आटा 5 किलो चावल, 5 किलो आलू, 1किलो टाटा नमक, आधा लीटर सरसो तेल, 250 ग्राम मिर्चा पाउडर , 250 ग्राम गरम मसाला पाउडर , 2 पीस नीम साबुन वितरण कर कोरोना संकट से उत्पन्न आर्थिक रूप से दयनीय कला मंच के कलाकारों को राहत पहुंचाई गई। मौके पर महाकाल के सदस्यों ने कहा कि पटना सिटी की शान है ये कलाकार। इनकी मदद को सबको आगे आना चाहिए।
No comments