पटना (न्यूज सिटी)। पटना महानगर युवा जदयू के अध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल ने शक्ति नाथ सिंह को महासचिव, मुकेश कुमार एवं कुमार सौरभ को सचिव के पद प...
पटना (न्यूज सिटी)। पटना महानगर युवा जदयू के अध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल ने शक्ति नाथ सिंह को महासचिव, मुकेश कुमार एवं कुमार सौरभ को सचिव के पद पर मनोनीत किया हैं। राहुल खण्डेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो से प्रेरित होकर युवा निरंतर जदयू से जुड़ रहे है।

इस अवसर पर निशांत सिंह, अमित सिंह, लालमनी कुमार, रश्मीश कुमार, विकाश कुमार एवं अभिषेक पटेल आदि उपस्थित थे।
No comments