पटना (न्यूज सिटी)। बड़ी खबर राजधानी पटना के बख्तियारपुर से आ रही है, जहां पर आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया ह...
पटना (न्यूज सिटी)। बड़ी खबर राजधानी पटना के बख्तियारपुर से आ रही है, जहां पर आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। घायल युवक की पहचान राहुल रंजन के रूप में की गई है और मिट्टी का कारोबार करता है।

घायल युवक राहुल ने बताया कि हम जितेन्द्र सिंह के भट्टा से मिट्टी का 30 हजार रुपये पेमेंट लेकर लौट रहे थे।इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उससे रुपये छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घायल राहुल ने बदमाशों की पहचान करते हुए बताया कि गोली मारने वाले दो लोग काला रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे। साथ ही घायल पीड़ित ने बताया की एक महीना पहले रिशु कुमार नाम के युवक ने उसे गोली मारकर हत्या करने की धमकी दिया था।
No comments